Blog Views

हनुमंत बिसा

हनुमंत बिसा

रामभक्त बिनन्ति करू सून लो मेरी बात
दया करो कुछ मेहर उपाओ सिर पर रक्खो हात
जय हनुमंत जय तेरा बिसा काल नेमी को जैसे खींचा
करुणा पर दो कान हमारो शत्रू हमारे तत्क्षण मारो

तुम्हरी दया पर हम चलते है
लोग न जाने क्यों जलते है
भक्त जनों के संकट टाले
राम द्वार के हो रखवाले

मेरे संकट दूर हटा दो
द्विविधा मेरी तुरंत मिटा दो
रुद्रावतार हो मेरे स्वामी
तुम्हरे जैसा कोई नाही

ॐहनु हनु हनुमंत का बिस्सा
बैरीहु मारु जगत के ईशां
तुम्हरो नाम जहां पढ जावे 
बैरी ब्याधी न नेरे आवे 

तूम्हरा नाम जगत सुख दाता
खूल जाता है राम दरवाजा
संकटमोचन प्रभू हमारो
भूत प्रेत पिशाच्च को मारो

अंजनीपुत्र नाम हनुमंता
सर्व जगत बजता है डंका
सर्व व्याधी नष्ट हो जावे
हनुमत बिसा जो केह पावे

संकट एक न रेहता उसको
हं हं हनुमंत कहेता नर जो
ह्रीं हनुमंते नमः जो कहेता
उस से तो दुखः दूर हि रहेता...
चौपाई

मेरे राम भक्त हनुमंता कर दो बेडा पार
हुं दीन मलीन कुलीन बडा कर लो मुझे स्वीकार
राम लखन सीता सहित करो मेरा कल्याण
संताप हरो तुम मेरे स्वामी बना रहे सन्मान

प्रभू रामजी माता जानकीजी कि सदा हो सहाई
संकट पडा मुझ पे तभी आवाज लगाई

यशपाल कृत हनुमंत बिसा...

श्री स्वामी समर्थ आरती

जयदेव जयदेव श्री स्वामी समर्था आरती ओवाळू चरणी ठेवूनिया माथा !! जयदेव जयदेव..!!   छेली खेडेग्रामी तू अवतरलासी, जगदुध्दारासाठी राया तू फिरसीभ...

Popular Blogs